नई दिल्ली,। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहा है। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने शुक्रवार को यह आरोप केरल के संघ कार्यकर्ता कुंदन चंद्रावत द्वारा मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन के खिलाफ आपत्तिजनत बयान देने के संदर्भ में लगाया। उन्होंने कहा कि समाज को विभाजित करने की संघ की यह नीति अपनी राजनीतिक इकाई भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए है।
संघ की यह पुरानी नीति रही है कि पहले कह दो फिर बाद में उसका खंडन कर दो। संघ अंग्रेजों की बांटो और राज करो की नीति पर चल रहा है। हालांकि आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कुंदन चंद्रावत के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि संघ ऐसे किसी विचार की वकालत नहीं करता जो हिंसा से जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि यह बयान उनका अपना व्यक्तिगत है। इससे संघ का कोई लेना-देना नहीं है। संघ ऐसी अलोकतांत्रिक विचारधारा का कभी पक्षधर नहीं रहा है।