मुंबई । ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार की तबियत अब काफी बेहतर बताई जा रही है। बुध्वार को उनको बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनका इलाज कर रहे डाॅक्टर जलील पारकर के मुताबिक, वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और अब उनको आईसीयू से निकालकर प्राइवेट रुम में शिफ्रट कर दिया गया है।
उनको अस्पताल से छट्टी दिए जाने को लेकर डा. पारकर का कहना है कि ये पफैसला शाम तक लिया जाएगा। 94 साल के दिलीप कुमार को लेकर उनकी पत्नी सायरा बानो की तरफ से कहा गया था कि उनके पैरों में सूजन और दर्द बढ़ गया था, जिसकी वजह से अस्पताल लाया गया था। सायरा के मुताबिक, अब वे बेहतर हैं और जल्दी घर लौट आएंगे।