2019 प्रत्येक ग्रामीण परिवार को डिजिटल साक्षर करना

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता की बैठक लेते हुए।

अल्मोड़ा  । मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल ने विकास भवन में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता की बैठक लेते हुए अधिकारियो को निर्देश दिये कि इस योजना अन्र्तगत पात्र व्यक्तियों को का चयन जल्द से जल्द कर लें। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल साक्षरता को पंहुचाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 31 मार्च 2019 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को इस योजना के अन्र्तगत आच्छादित किया जाना है इसके लिए जो भी निर्देश शासन से प्राप्त होते है उनका अनुसरण किया जाय। उन्हांेने सभी ग्राम पंचायतों तक डिजिटल साक्षरता की पंहुच के लिए जिला पंचायती राज अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर ले। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजना के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे पिछडे एवं बीपीएल परिवारों को कम्प्यूटर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे डिजिटली साक्षर हो सकें जिससे नकद रहित लेनदेन को बढावा मिल सकेगा।

उन्होने कहा कि प्रारम्भिक चरण में हवालबाग और ताकुला ब्लाक को इस योजना के लिए लिया जाएगा उसके बाद अन्य ब्लाको में भी कार्य किया जाएगा। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि विद्यालयों में भी इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि विद्यालय भी डिजिटल साक्षर हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है और जल्दी ही प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिये जाएगे। उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि लोगों  केा  जानकारी प्राप्त हो सके और योजना का लाभ ले सकें। इस बैठक में लीड बैक अधिकारी मदन गोपाल वर्मा, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी एच0बी0 चन्द, जिला पंचायती राज अधिकारी जितेन्द्र सिंह, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, कोषाधिकारी प्रकाश पन्त, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एम0एल0 टम्टा, निदेशक आरसेटी पी0सी0 जोशी, ई डिस्ट्रीक मेनेजर केतन पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।