Dhanyawad Jawan Abhiyan
देहरादून। Dhanyawad Jawan Abhiyan उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर ‘धन्यवाद जवान’ अभियान की शुरुआत की जिसके तहत वह फौजी जवानों के घर जाकर प्रदेश के लोगों की तरफ से उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।
इस अभियान के तहत प्रीतम उत्तराखंड के सभी जिलों का दौरा करेंगे और सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों से मिलेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा मैं खुद देश की सेवा में तैनात जवान साथियों के घर ’जाऊंगा’ और उनके परिवार का हाल पूछ उनकी समस्या के निराकरण के लिए उचित कदम उठाऊंगा।
साथ ही हम उनकी जरूरतों की पूर्ति हेतु एक व्हॉट्सएप नंबर-766 964 3999 भी जारी कर रहे हैं। जिसके माध्यम से जवानों के परिजन व्हॉट्सएप करके अपनी समस्या व सुझावों को हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
अभियान की शुरुआत देहरादून से की गयी है। जहाँ जवानों के परिजनों से मिलकर उन्हें थोड़ी मिठाई, थोड़ी दवाई और सम्मान स्वरुप शॉल भेंटकर प्रीतम सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि सरहद पर डटे जवानों के परिवार के साथ वह हर सुख-दुःख में खड़े हुए हैं।
विजय दिवस के अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने 'धन्यवाद जवान' कार्यक्रम के तहत प्रेस को संबोधित किया व सेवानिवृत्त सैनिक परिवारों को सम्मानित किया।#VijayDiwas pic.twitter.com/pxzco7Sxn9
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) December 16, 2020
प्रीतम सिंह ने कहा कि जब जब देश पर आंच आयी तब तब देव भूमि के युवा अपने प्राणों की परवाह किये बिना दुश्मनों से लोहा लेने के लिए आगे खड़े दिखाई दिए। तभी तो आजादी से अब तक देवभूमि को 1 परमवीर चक्र, 6 अशोक चक्र, 13 महावीर चक्र, 32 कीर्ति चक्र सहित 1343 वीरता पदक से नवाजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि बतौर जनप्रतिनिधि देश के लिए सेवा दे रहे जवानों के परिवार को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं का निराकरण करना हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है।
लेकिन मौजूदा सरकार में जवानों और उनके परिजनों का सिर्फ शोषण हुआ है। इसलिए वो खुद प्रदेश के नागरिक होने के नाते सरहद व देश की सुरक्षा में विभिन्न दलों में तैनात जवानों के परिवारों की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर उचित प्रयास करेंगे।
जरा इसे भी पढ़े
घायलों के इलाज के लिए कई जिलों में नहीं हैं ट्रॉमा केयर सेंटर
विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहे : डा. निशंक
डकैती के फरार आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार