DGP Ashok Kumar website hacked
देहरादून। DGP Ashok Kumar website hacked उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार की वेबसाइट हैक करते हुए किसी ने उस पर आपत्तिजनक सामग्री लोड कर दी है।
डीजी अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराने और मामले को साइबर थाने से दिखाने की बात कही है। किसी ने इनके ट्विटर एकाउंट को खोला। इसमें डीजी अशोक कुमार की पुस्तक ‘खाकी में इंसान’ के अंग्रेजी वर्जन ह्यूमन इन खाकी डॉट कॉम वेबसाइट का लिंक खोला तो दंग रह गए।
वेबसाइट में अश्लील वीडियो और तस्वीरें लोड थी। कुछ देर में चर्चा होने लगी कि किसी ने उनके एकाउंट को हैक कर लिया है। जबकि कुछ कहने लगे कि वेबसाइट हैक हुई है।
डीजी अशोक कुमार ने बताया कि लगभग एक-डेढ़ महीने पहले भी ऐसा हुआ था। उस समय गूगल से शिकायत पर पता चला था कि रशिया में किसी ने इसी डोमेन आईडी पर वेबसाइट बना दी। शिकायत पर उसे बंद कर दिया था।
जरा इसे भी पढ़ें
महिला की दिनदहाड़े गला दबाकर हत्या
एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
क्रूरता : पिता ने तीन महीने के बेटे के सिर में मारी गोली