DFA 21-day winter football camp concludes
55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण
देहरादून। DFA 21-day winter football camp concludes डीएफए फुटबॉल एकेडमी द्वारा आयोजित 15वां शीतकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर आज गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। उक्त शिविर 26 दिसंबर 2025 से देहरादून स्थित गूलर घाटी रोड, भागीरथी इंक्लेव के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें 4 वर्ष से 21 वर्ष आयु वर्ग के कुल 55 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
शिविर में खिलाड़ियों को प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक दो घंटे का नियमित और व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया गया। डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी,अंतरराष्ट्रीय कोच और रेफरी डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एकेडमी विगत 27 वर्षों से उत्तराखंड में फुटबॉल के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
वर्ष 1998 से अब तक डीएफए ने अनेक खिलाड़ियों, कोचों और रेफरियों को प्रशिक्षित किया है, जो आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।डीएफए को देश के विभिन्न राज्यों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 85 से अधिक सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
डॉ. रावत के अनुसार, इस 21 दिवसीय शिविर में खिलाड़ियों को खेल कौशल के साथ-साथ अनुशासन, फिटनेस, एकता और खेल भावना का महत्व सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान फुटवर्क, हेडवर्क, चेस्ट कंट्रोल, बॉल कंट्रोल, पोजीशन प्ले, कम्युनिकेशन स्किल, आई कॉन्टैक्ट, डाइट प्लान तथा फीफा के खेल नियमों की जानकारी दी गई।
साथ ही खिलाड़ियों को नशे और फास्ट फूड से दूर रहने, मोबाइल के सीमित उपयोग, माता-पिता का सम्मान करने और खेल के साथ एक अच्छा इंसान बनने की सीख भी दी गई। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति को अपनी फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। हार से सीख लेकर आगे बढ़ना, निरंतर मेहनत करना और गलत रास्तों से दूर रहना ही सफलता की कुंजी है।
सकारात्मक सोच, अच्छे कर्म और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने से ही जीवन में स्थायी सफलता प्राप्त की जा सकती है। शिविर के समापन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा के अधिकारी एवं पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विनेश राणा, समाजसेवी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल रावत, विमल सिंह रावत, खड़क बहादुर थापा तथा हिमालयन एफसी के ऑनर अरविंद भंडारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विभिन्न आयु वर्गों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार अंडर-12 में आरोग्य, अंडर-15 में अभिज्ञान बड़ोनी, अंडर-17 में अमर फरशेवान और अंडर-20 में मोहम्मद अयान को दिया गया। शिविर के दौरान डीएफए के असिस्टेंट कोच आशीष नेगी, तेनजिन, विमल सिंह रावत, मनीष शर्मा और खड़क बहादुर थापा ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ खेल नियमों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
डॉ. रावत ने जानकारी दी कि डीएफए के चार खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया फुटबॉल के फाइनल राउंड के लिए हुआ है, जिनमें अंडर-17 वर्ग में अमन फरशेवान, प्रियांशु रावत और प्रियांशु जोशी तथा अंडर-25 वर्ग में तरुण शामिल हैं। ये खिलाड़ी 20 जनवरी को देहरादून से मुंबई प्रस्थान करेंगे, जहां 23 जनवरी को कोपरेज स्टेडियम में उनके ट्रायल आयोजित होंगे।





