देशी घी के खाने में मनचाहा फायदे के बारे में जाने Desi ghee khane ke fayde

Desi ghee khane ke fayde
देशी घी के खाने में मनचाहा फायदे के बारे में जाने Desi ghee khane ke fayde

घी तो हर किसी को पसन्द है अक्सर लोग घी को भोजन में प्रयोग करते है। घी हमारे पाचन क्रिया के लिए अच्छा माना जाता है बुट एसिड से प्राप्त होने के कारण घी हमारे जोड़ो के सूजन को कम करता है|

देशी घी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर Desi Ghee full of Antioxidant

पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है। देशी घी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, इसके मदद से हमारे सेहत को खाद्य पदार्थ जैसे- विटामिन एवं खनिज सेहत कि क्षमता को बढ़ाने में न सिर्फ मदद करता है बल्कि आपकी प्रतिरक्षा को मजबूत करता है।

जरा इसे भी पढ़ें : जानिए गुड़ और चने से सेहत में होने वाले गुणकारी फायदे

घी कब्ज दूर करता है एवं पाचन क्रिया को बढ़ा देता है। देशी घी हमारे शरीर में विटामिन प्रदान करता है। घी में पायें जाने वाले विटामिन ए, डी, ई, एवं वसा में घुलनशील विटामिन है जिससे समृद्व होने के कारण घी हमारे हृदय, दिमाग एवं हड्डियों की रक्षा प्रणाली के कामकाज में एक योगदान की भूमिका निभाता है।

जरा इसे भी पढ़ें : कैंसर के खिलाफ लड़ाई में वैज्ञानिकों को मिली सबसे बड़ी सफलता