शाह से मिले योगी, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर हुई चर्चा

Amit shah and yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी की यूं तो भाजपा अध्यक्ष के साथ यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है, किंतु इस मुलाकात के दौरान सूबे के नवगठित मंत्रिमंडल के बंटवारे पर भी मुहर लगी।

सूत्र बताते हैं कि शाह के साथ हुई मुलाकात में योगी ने उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर भी चर्चा की। दरअसल उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन 19 मार्च को हुआ है किंतु अब तक मंत्रियों के विभाग अभी तय नही किए गए हैं। माना जा रहा है कि शाह से हुई इस मुलाकात के दौरान योगी ने महत्वपूर्ण विभागों को लेकर चर्चा की।
इसके साथ ही सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के विभागों को लेकर भी उन्होंने भाजपा अध्यक्ष से मंत्रणा की। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार में कुल 44 मंत्री हैं। जिनमें 22 कैबिनेट मंत्री हैं। इनमें 12 मंत्री ऐसे हैं जिनके पास सरकार में रहने और सरकार चलाने का तजुर्बा है। जबकि बाकी मंत्री इस मामले में नए हैं।