शरीफ के रिश्तेदारों का भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार

इस्लामाबाद । सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नवाज शरीफ के रिश्तेदारों ने अदालत को अपने लिखित जवाब दे दिए हैं। शरीफ के रिश्तेदारों ने अपने जवाब में भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया है। इसपर अदालत ने सात दिन के भीतर सबूत पेश करने को कहा।
समाचारपत्र डाॅन के मुताबिक प्रधानमंत्री के वकील सलमान असलम बट ने सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय खंडपीठ को बताया कि हसन नवाज पिछले 22 साल से और हुसैन नवाज 16 साल से कानूनसम्मत तरीके से अपने कारोबार चला रहे हैं। वकील ने कहा, इन दोनों ने पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी नेता इमरान खान द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया है। साथ ही कहा कि मरियम नवाज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आश्रित नहीं। मरियम ने भी अपने जवाब में भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह नीलसन एंड नेस्काॅल की मालिक नहीं, बल्कि महज ट्रस्टी हैं। इस पर न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने कहा कि आप अदालत को विश्वास तो दिलाएं कि विदेशों में भेजे पैसे में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। कोर्ट ने नवाज के वकील को सात दिन के भीतर सभी सबूत पेश करने को कहा है। अब मामले की अलगी सुनवाई 15 नवम्बर को होगी।