Dehradun Bar Association has given new stickers to lawyers
देहरादून। Bar Association has given new stickers to lawyers मंगलवार को बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा कचहरी परिसर में स्थित बार एसोसिएशन सभागार में सभी अधिवक्ताओं को अपने अपने वहानों में लगाने हेतु विशेष अधिवक्ता स्टिकर्स प्रदान किए गए।
जिसमे उन्होंने अधिवक्ताओ को गाड़ी के काग़ज़ रखने के उपरान्त ही उन्हें स्टीकर्स प्रदान किए व स्टिकर्स के साथ साथ उन्हें वाहन के सभी काग़ज़ अपने पास रखने को कहा। कार्यकर्म में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों और अधिवक्ता उपस्थित रहे। साथ ही एसपी सिटी समेत एसपी ट्रैफिक भी मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
दून बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने जिला जज से की भेंट
अपनी मांगों को लेकर वकीलों ने दिया धरना, कचहरी का काम काज रहा बाधित










