अभी अभिनेत्री फातिमा सना शेख की छोटी पोशाक वाली तस्वीर पर शोर जारी है कि दीपिका पादुकोण की तस्वीर भी सामने आ गई। ब्यूटीफूल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हाल ही में तस्वीर जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की है दरअसल इस फोटोशूट का हिस्सा है, जो उन्होंने हाल ही में फैशन पत्रिका ‘मैक्सिम’ के लिए करवाया था। दीपिका पादुकोण ‘मैक्सिम’ की 2017 की 100 आकर्षक महिलाओं की सूची में जगह बनाने में सफल हुई, जिस पर इस महीने जून अंक के कवर पर उनकी तस्वीर प्रकाशित की गई।
दीपिका पादुकोण ने फैशन पत्रिका के लिए कवर पर प्रकाशित चित्र सहित अन्य तस्वीरें भी खींचवाएं हैं, जिनमें से एक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। दीपिका पादुकोण इस फोटो में सफेद रंग के छोटे कपड़ों में नजर आ रही हैं, जबकि वह एक सोफे पर बैठी हुई हैं। बहुत कम कपड़े और सोफे पर बैठ कर तस्वीर खिंचवाने के दृश्य पर लोगों ने बुरा माना, और अभिनेत्री के इस कदम को शर्मनाक करार दिया। अभिनेत्री से इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद कई लोगों ने उन्हे आलोचना का निशाना बनाते हुए उन्हें भारतीय परंपराओं और संस्कृति याद दिलाई।
दीपिका पादुकोण की इस फोटो को इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक लोगों ने लाईक किया, जबकि इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य सोशल साइटों पर भी शेयर कर दीपिका पादुकोण के विरोध किया गया। यह पहला मौका नहीं है कि दीपिका पादुकोण को उनकी तस्वीरें और फैशन के कारण आलोचना की गई हो, इससे पहले भी भारतीय अखबारों ने अभिनेत्री की ऐसी ही तस्वीरे प्रकाशित की थी।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए उर्वशी रौतेला का हाॅट व सिजलिंग फोटोशूट
इस फोटो को राष्ट्रीय स्तर की अखबारों में प्रकाशित किए जाने के बाद अभिनेत्री ने भारतीय मीडिया को खरी खरी सुनाते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया कि ‘हां, वह महिला हैं, उनमें दूसरों को क्या समस्या है’। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी भारतीय मुस्लिम अभिनेत्री फातिमा सना शेख को इंस्टाग्राम पर कम कपड़े में अपनी फोटो साझा करने पर आलोचना की गई थी। इससे पहले भी अन्य अभिनेत्रियों को पोशाक और फैशन की वजह से आलोचना का निशाना बनाया जाता रहा है।
जरा इसे भी पढ़ें : रणवीर सिंह के इस नये लूक ने किया सबको हैरान आप भी देखकर डर जायेंगे
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों ट्यूटर ने इस गायक का अकाउंट किया बंद