बाइक खाई में गिरी, दो जवानों की मौत

पिथौरागढ़, । भारत, चीन और नेपाल सीमा पर स्थित अंतिम भारतीय पुलिस थाना पांगला में तैनात दो जवानों की दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक चट्टान से टकरा गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। होली के दिन तहसील धारचूला के पांगला थाने में तैनात जवान नितीश कुमार 26 और सत्येंद्र सिंह 30 देर रात बाइक से तवाघाट से पांगला को जा रहे थे। तवाघाट और पांगला के बीच बाइक अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा कर खाई में गिर गई। खाई में पत्थरों से टकराने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकाल कर धारचूला ले आई। पोस्टमार्टम के बाद जवानों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।