नोटबंदी बड़ी गलती तो राष्ट्रमंडल खेल और 2जी क्या थेः जेटली

नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा राज्यसभा में नोटबंदी के कारण हुए नुकसान समझाने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनके नेतृत्व में चली सरकार में राष्ट्रमंडल खेल और 2जी जैसे महाघोटाले हुए, आज उन्हें काले धन के खिलाफ छेड़ा गया अभियान एक बड़ी गलती के रूप में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के दौरान देश में सबसे ज्यादा काला धन बना। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष राज्यसभा में नोटबंदी पर पूरी बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के मौजूद रहने की मांग पर अड़ा रहा।

इसके बाद अरुण जेटली ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है, लेकिन आज हमारा शक विश्वास में बदल गया कि जनता तो नोटबंदी के फैसले को स्वीकार कर रही है, लेकिन कालेधन पर सरकार के कदम के खिलाफ सिर्फ विपक्ष है। जेटली ने कहा कि पहले दिन बहस के लिए विपक्ष ने कोई शर्त नहीं रखी थी, लेकिन चर्चा के दौरान कहने को बहुत कम था और इसलिए दूसरे दिन से उनकी कोशिश रहने लगी कि बहस हो ही न। बहस 15 घंटे चलेगी तो पीएम पूरे समय सदन में नहीं रह सकते। विपक्ष केवल बहस से बचने के तरीके खोज रहा है। विपक्ष पर तंज कसते हुए जेटली ने कहा कि विपक्ष सोचता है कि विमुद्रीकरण एक बड़ी गलती है। क्या उन्हें नहीं लगता कि राष्ट्रमंडल खेल और 2जी भी बहुत बड़ी गलती थे। जिस पार्टी की सरकार देश के हर घोटाले में शामिल थी, आज विमुद्रीकरण का विरोध कर रही है?