Congress will win all five seats
महंगाई, बेरोजगारी व शगूफे बाजी से जनता ऊबी
हरिद्वार। Congress will win all five seats वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जहां जीत की भूख दिख रही है वही मतदाता भी अब यह समझ चुके हैं कि भाजपा के नेता काम कम शगूफे बाजी ज्यादा करते हैं। 10 सालों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी ने किस तरह तबाह किया है अब यह जनता को भी समझ आ गया है इसलिए वह भी सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।
यह बात आज हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही। उन्होंने कहा कि इस संसदीय चुनाव में कांग्रेस सभी पांचो सीटों पर जीत दर्ज करेगी और केंद्रीय सत्ता में उसकी वापसी होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में ऐसा उत्साह देखने को मिल रहा है कि वह जीत के इरादे के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसके अच्छे परिणाम आएंगे।
हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 सालों में जितने वायदे किए थे सब झूठे साबित हुए। काला धन वापस लाने और गरीबों के खातों में 15 लाख रुपए डालने से लेकर हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने और किसानों की आय दो गुना करने जैसे वायदों का क्या हुआ?
लोगों के अच्छे दिन लाने का वायदा करने वालों ने देश की गरीब जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया अब चुनावी दौर में रसोई गैस व पेट्रोल की कीमतें घटाकर लोगों को धोखा देने की कोशिशें हो रही है लेकिन जनता का भाजपा से भरोसा उठ गया है। और वह इस चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करने जा रही है।
जरा इसे भी पढ़े
मां गंगा से आशीर्वाद लेकर नामांकन करने पहुंचे वीरेंद्र
हरीश रावत पहुंचे अयोध्या, किए राम लला के दर्शन
मेरी ईच्छा, अल्मोड़ा से चुनाव लड़े यशपाल आर्य : हरदा