Congress will stage sit-ins at all district headquarters
जांच करने की बजाय अब नकल जेहाद का राग अलाप रही भाजपाः धस्माना
देहरादून। Congress will stage sit-ins at all district headquarters यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक के मामले में आक्रोशित राज्य का नौजवान आज सड़कों पर है और भाजपा सरकार व भाजपा के बेशर्म लोग इस नकल और पेपर लीक का भी साम्प्रदायिकरण करने में जुट गई है, अब नकल माफिया और पेपर लीक के तंत्र को नकल जेहाद का नाम दे रही है, मगर आज पूरा प्रदेश यह सच्चाई जान गया है कि नकल माफिया को पीछे से सत्ताधारी भाजपा संरक्षण दे रही है यह बात बुधवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कही।
धस्माना ने कहा कि रविवार को संपन्न हुई यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार आगामी 26 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में जिला
मुख्यालय पर धरना आयोजित करेगी। पार्टी के जिला, महानगर अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में जिला मुख्यालयों पर धरना आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को उक्त प्रकरण में हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच के निर्देश देने की मांग करेंगे।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा मुख्यालय का शुद्धिकरण करने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार
कांग्रेस पूरे प्रदेश में चलाएगी ‘वोट चोरी’ का जनजागरण अभियान