Congress will make a strong plea
चयनित एलटी प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को दिया ज्ञापन
देहरादून। Congress will make a strong plea उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की कमजोर पैरवी के कारण ही पिछले छह माह से चयन होने के बावजूद 1352 चयनित एलटी अभ्यर्थियों को कोर्ट कचरी निदेशालय व मंत्रियों के दरवाजों पर धक्के खाने पड़ रहे हैं। यह कुर्सी पर काबिज लोगों के लिए शर्म की बात है।
यह बात मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपनी नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन देने व निदेशालय में पिछले नब्बे दिनों से चले आ रहे धरने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा को आमंत्रित करने आए एलटी अभ्यर्थियों को प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कही।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग की बहुत दयनीय स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार एक तरफ कम छात्र संख्या का बहाना बना कर 1488 विद्यालय बंद कर क्लस्टर विद्यालय खोलने की बात कर रही है जिससे आने वाले सालों में राज्य में बेरोजगारी व अशिक्षा दोनों बढ़ेंगे। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से चयनित एलटी शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी व आवश्यकता पड़ने पर पार्टी सड़कों पर भी संघर्ष भी करेगी।
धस्माना ने कहा कि वे स्वयं आगामी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को लेकर शिक्षा निदेशालय एलटी अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचेंगे। प्रतिनिधिमंडल की और से मांग पत्र सौंपा गया जिसमें गौरव नौटियाल, जोगेंद्र नाथ, रोहित आसवाल, बलदेव पंवार, रमेश पांडे, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, राधा भंडारी व आरती असवाल शामिल थे।
जरा इसे भी पढ़े
स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपना निंदनीय : कांग्रेस
मलिन बस्तियों को दिलाएंगे मालिकाना हक : धस्माना
कांग्रेस ही समझती है सरकारी कर्मियों का दर्द : धस्माना