Congress started Dham Pratishtha Yatra
5 अगस्त को केदारधाम में होगा समापन
हरिद्वार। Congress started Dham Pratishtha Yatra धामों की प्रतिष्ठा बनाए रखने के प्रति आम नागरिकों को जागरूक बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप हरिद्वार हर की पैड़ी से केदारधाम के लिए यात्रा की शुरुआत कर दी है। जिसका समापन 5 अगस्त को केदारनाथ धाम में होगा। इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक हितों के लिए धर्म की राजनीति करती आ रही है अब उसने उत्तराखंड के पवित्र धामों का भी बाजारीकरण और राजनीतिकरण करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा धामों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम तो किया ही जा रहा है इसके साथ ही देवभूमि की संस्कृति के साथ भी खेल खेला जा रहा है। लेकिन कांग्रेस उसे इस तरह के प्रयासों में सफल नहीं होने देगी। इस अवसर पर नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सनातन धर्म के नाम पर भाजपा के नेता धामों की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने युग युगांतर से जो धाम देवभूमि की धरोहर हैं भाजपा नेताओं द्वारा उन धामो को भी राजनीति का मुद्दा बनाया जा रहा है।
हरकी पैड़ी हरिद्वार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की #श्री_केदारनाथ_प्रतिष्ठा_रक्षा_यात्रा प्रस्थान कर चुकी है
जिसमें माo प्रदेश अध्यक्ष श्री @KaranMahara_INC जी सहित कांग्रेस के सम्मानित वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी सम्मिलित हैं। pic.twitter.com/3Y1Vv1BQXI
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) July 24, 2024
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उनकी यह यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। उनकी इस यात्रा का मकसद आम लोगों को जागरूक करना और यह बताना है कि भाजपा द्वारा सनातन धर्म और हमारे पवित्र धामों की मर्यादा को किस तरह से खंडित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आस्था और श्रद्धा से जुड़े धामों की मर्यादा को बचाने के लिए आम आदमी भी जागरूक बने।
उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करने से बाज आये। उधर प्रीतम सिंह ने कहा कि हमारे धाम हमारे प्रदेश की मर्यादा और प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं। भाजपा जिस तरह देश भर के धार्मिक स्थलों को लेकर राजनीति करती आई है उसका सच अब देश की जनता जान चुकी है उनका यह प्रयोग उत्तराखंड में सफल नहीं हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि सीएम धामी द्वारा दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर के लिए किये गये भूमि पूजन के बाद इस मुद्दे का विरोध शुरू हुआ था हालांकि सरकार ने अब इससे अपने कदम पीछे खींच लिए हैं तथा ट्रस्ट ने भी इससे इन्कार कर दिया है लेकिन कांग्रेस इसे लेकर अभी भी उग्र रूख अख्तियार किए हुए हैं। कांग्रेस की इस केदारधाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए हैं यात्रा 5 अगस्त को केदारनाथ धाम में समाप्त होगी।
जरा इसे भी पढ़े
दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद में कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया विरोध प्रदर्शन
प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए मांफी मांगे सरकार : गोदियाल
कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार