Congress celebrated state foundation day
प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने शहीद स्थल पहुंच कर दी शहीदो का श्रद्धांजलि
राज्य निर्माण के 21 वर्षाे में उत्तराखण्ड ने क्या खोया-क्या पाया पर हुआ मंथन
देहरादून। Congress celebrated state foundation day कांग्रेस ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यभर में पदयात्रायें आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया। प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालयों पर राज्य निर्माण के शहीदों कोे श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ’21 वर्षाे में उत्तराखण्ड ने क्या खोया-क्या पाया’ विषय पर पद यात्राओं का आयोजन किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के शहीदांें को शत-शत् नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। गोदियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उत्तराखण्ड के सभी वर्गाे के लोगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड आन्दोलन को तन, मन, धन से पल्लवित और पोषित करने का काम किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री @UKGaneshGodiyal जी ने महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा @BJP4UK की जनविरोधी नीतियों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को उजागर करने के लिए आयोजित #जन_जागरण_पदयात्रा में प्रतिभाग किया। pic.twitter.com/0a3XpvGsqL
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) November 9, 2021
कहा कि 9 नवम्बर 2021 को उत्तराखण्ड 21 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर चुका है। इन 21 वर्षों मंे उत्तराखण्ड राज्य ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज भी उत्तराखण्ड के सामने अनेकानेक चुनौतियां है, विशेषकर महिलाओं एवं युवा पीढ़ी का भविष्य उत्तराखण्ड में सुरक्षित रहे उनके सिर का बोझ कम हो और चेहरों पर मुस्कान आये, इस हेतु अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
उन्होंने कहा कि प्रथम निर्वाचित सरकार ने मुख्यमंत्री पण्डित नारायण दत्त तिवारी जी के नेतृत्व में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की बुनियाद डाली तथा 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाया।
राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया। कांग्रेस शासन में टिहरी बांध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा कर राज्य को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र मंे आत्म निर्भर करने का काम किया।
कांग्रेस सरकार ने 2013 की दैवीय आपदा से चैपट हो चुके पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने का काम किया। आज उत्तराखण्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन की है जिसे रोकने के लिए ठोस प्रयास किये जाने चाहिए।
उन्होंने भाजपा सरकार के विगत 5 वर्ष के कार्यकाल मे केदारनाथ धाम में सारे निर्माण कार्य अवरूद्ध हो गये हैं तथा एक इंच भी काम नहीं हुआ है। भाजपा सरकारों ने अपने कार्यकाल में जनता की उपेक्षा तथा झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं किया है।
जरा इसे भी पढ़े
21 साल की विकास यात्रा में लगातार तरक्की कर रहा है उतराखंड : कौशिक
‘बातें कम-काम ज्यादा’ गीत का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया विमोचन
पर्यटन विभाग के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती