Congress burnt the effigy of BJP government
देहरादून। Congress burnt the effigy of BJP government महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोली के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में हल्ला बोल दिया है। रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फंूककर जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने कहा बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने सरकार पर जनता का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। गोगी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। सत्ता में आने से पूर्व डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जनता से महंगाई कम किए जाने का वादा किया था लेकिन इसके ठीक उलट भाजपा सरकार लगातार जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालने में लगी हुई है।
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने कहा पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर राज्य सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाकर आर्थिक बोझ डाल दिया है इधर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर मे 50 रूपए बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल डीजल में भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। अब जनता को भी समझ में आने लगा है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है। एक तरफ उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है दूसरी तरफ सरकार हर साल बिजली के दाम बढ़ा देती है। उत्तराखंड को जल विद्युत उत्पादन वाले प्रदेश के रूप में भी जाना जाता है। राज्य की टिहरी जल विद्युत परियोजना समेत राज्य की अलग-अलग परियोजनाओं से देशभर को बिजली सप्लाई की जाती है, लेकिन उत्तराखंड के निवासियों को ही महंगे दामों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है।
जरा इसे भी पढ़े
यूसीसी में लिव इन रिलेशन का प्रावधान समाप्त करे सरकार : महिला कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने गिनाई भाजपा सरकार की तीन वर्षों की नाकामियां
कांग्रेस ने मांगा केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का इस्तीफा