बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की हालत

पिथौरागढ़ । पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने बीसाबजेड़ क्षेत्र में सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। कीचड़ से पटी इन सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने सड़कों की हालत में सुधार के लिए अविलंब ठोस पहल किए जाने की मांग की है। बीसाबजेड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नैनीपातल, लछैर, मढ़मानले, कठपतिया, धूर्चू, खूना, कुमलतानाघर, सल्मोड़ा, घुनसेरा गांव, मढ़खड़ायत सड़कों में अधिकांश में आज भी पक्की नहीं हो पाई हैं।

कच्ची सड़कों पर हल्की सी बरसात में ही कीचड़ हो जाता है। पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा से अधिकांश सड़कें कीचड़ से पट गई हैं। जिससे लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। जिला पंचायत सदस्य गोदावरी देवी शनिवार को यह मामला जिलाधिकारी के सामने रखा और सड़कों की हालत सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि आने वाले बरसात के मौसम से पहले सभी सड़कों पर डामर कराया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।