सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में की गायों की पूजा

CM Dhami worshipped cows in Chief Minister residence
गायों की पूजा करते सीएम।

CM Dhami worshipped cows in Chief Minister residence

देहरादून। CM Dhami worshipped cows in Chief Minister residence मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर उत्तराखंडवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है। भारतीय संस्कृति में गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली तथा समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली माना गया है।

प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते मुख्यमंत्री श्री धामी ने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी भी उपस्थित थी।

जरा इसे भी पढ़े

एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध करवाएं अधिकारी
पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू समेत आठ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सीएम धामी ने अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ मनाई दीपावली