CM Dhami meets Union Industries Minister
नैनीताल स्थित औद्योगिक इकाई एचएमटी को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने का किया अनुरोध
देहरादून। CM Dhami meets Union Industries Minister मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय महेन्द्र नाथ पाण्डेय से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने जनपद नैनीताल में स्थित औद्योगिक इकाई एचएमटी को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
बैठक में तय किया गया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर इलैक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए उत्तराखण्ड सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करेगी।
आज नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री @DrMNPandeyMP जी से भेंट करते हुए रानीबाग (नैनीताल) में स्थित औद्योगिक इकाई एचएमटी उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने के लिए अनुरोध किया। pic.twitter.com/cBl8hwzxb5
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 11, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद-नैनीताल स्थित एच०एम०टी० औद्योगिक इकाई लगातार घाटे में चलने के कारण आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने इसे बंद करने हेतु अनुमोदित किया था।
अनुमोदन के क्रम में एच०एम०टी० रानीबाग इकाई को जैसा है जहां है के आधार पर उत्तराखण्ड शासन को हस्तांतरित किया जाना प्रस्तावित है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा एनबीसीसी द्वारा आकलित मूल्य पर एचएमटी रानीबाग इकाई को क्रय करने की अपनी सहमति भारी उद्योग मंत्रालय को प्रेषित कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से औद्योगिक इकाई एचएमटी के हस्तांतरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित किये जा सकेंगे और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग पर इलैक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का अनुरोध किया।केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से इसका प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। तय हुआ कि उत्तराखण्ड सरकार जल्द ही इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को प्रेषित करेगी।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम धामी सेना के जवानों साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल हुए
हर घर तिरंगा अभियान का सीएम धामी ने किया शुभारंभ
ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश