गाजियाबाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह के तमाम दावों के बीच समाजवादी पार्टी में मची कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव बेहद सधी हुई भाषा में मीडिया को बयान दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण आज सुबह देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में किसी विवाद से ही इन्कार कर दिया। शिवपाल यादव दिल्ली से सहारनपुर जाने के दौरान गाजियाबाद में पत्रकारों से रूबरू हुए। वह प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा की पूण्र्यतिथि के कार्यक्रम में जाने के दौरान गाजियाबाद रुके थे। उनसे समाजवादी पार्टी में मचे महासंग्राम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि जल्द ही सभी चीजें सामने आ जाएंगी। इस मौेके पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा प्रदेश में सत्ता में आने से रोकने के लिए लोहियावादी, गांधीवादी और चरणसिंह वादी लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।
पिछले काफी दिनों से अखिलेश यादव के समर्थकों के निशाने पर रहे शिवपाल ने बड़ी बेबाकी से कहा कि पद पर रहूं या नहीं, मुझे इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने का प्रयास नहीं किया। ऐसी अपफवाह भ्रष्टाचारी, लालची और स्वार्थी लोग फैला रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों ने थोड़े समय में अरबों की संपत्ति जुटा ली है।