त्योहारों के मद्देनजर मुंबई सहित अन्य शहरों में हाई अलर्ट

मुंबई । सर्जिकल स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान की नापाक खुफिया एजेंसी आईएसआई मुंबई सहित अन्य शहरों में दीपावली के अवसर पर गड़बड़ी फैला सकती है, इस तरह के इनपुट गृहविभाग को मिले हैं। इसे देखते हुई गृहमंत्रालय ने मुंबई सहित राज्य के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया है। राज्य के महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसलिए पाक की खुफिया एजेंसी का सर्वाधिक ध्यान मुंबई पर हमला करने का रहता है। उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राईक के बाद पाक की खु$फिया एजेंसी आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन आदि आतंकवादी संगठनों के साथ चर्चा किया है और इन आतंकवादी संगठनों को मुंबई सहित भारत के अन्य शहरों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिए जाने का निर्देश दिया गया है। इस तरह का इनपुट इंटेलीजेंस ब्युरो ने राज्य सरकार के गृहमंत्रालय को दिया है और गृहमंत्रालय ने इसी इनपुट के आधार पर हाई एलर्ट जारी करने का निर्णय लिया है। इसके तहत धार्मिक स्थलों के साथ ओएनजीसी, भाभा परमाणु केंद्र आदि स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।