Children Commission Team
देहरादून। Children Commission Team बाल आयोग ने बाल श्रम की शिकायत पर शनिवार को अनु सचिव राजस्व प्रेम प्रकाश आर्य के आवास से एक बच्ची को बरामद किया है।
बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ बसंत विहार थाने में बाल श्रम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी के मुताबिक आयोग को अनु सचिव राजस्व के आवास पर बाल श्रम होने की शिकायतें मिल रही थी।
सोशल मीडिया में भी इस तरह की शिकायत पर शनिवार को आयोग की टीम ने अनु सचिव के मिलन विहार जीएमएस रोड स्थित आवास पर पहुंची। टीम ने आवास से एक बारह वर्षीय बच्ची को बरामद किया है।
बच्ची आरोपी के गांव की है
आरोप है कि बच्ची से लगातार पिछले दो सालों से बाल श्रम कराया जा रहा था, हालांकि पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह पिछले एक साल से यहां है।
बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी के मुताबिक आरोपी का कहना है कि बच्ची उसके रिश्तेदार की बेटी है। जबकि पता चला है कि बच्ची आरोपी के गांव की है।
बच्ची कुमाऊं मंडल के एक गांव की रहने वाली है। बाल आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक सुरेश उनियाल की ओर से आरोपी संयुक्त सचिव के खिलाफ बसंत विहार थाने में बाल श्रम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बच्ची को बरामद करने वाली टीम में श्रम निरीक्षक पिंकी टम्टा, उप निरीक्षक वाईए यादव, दीपिका, केएन असवाल आदि शामिल रहे।
जरा इसे भी पढ़ें
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हजारों लोग उतरे सड़कों पर
नागरिकता संशोधन कानून : आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला सिपाही निलंबित
नागरिकता कानून : हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ाने वाला हिन्दू विरोधी कानून