इस देश में विज्ञापन के जरीये बच्च पैदा करने को कहा जा रहा है।

खुबशुरती की कोई उम्र नहीं होती हैं मगर बच्चे पैदा करने की उम्र होती है’ यह एक देश का सरकारी विज्ञापन है। दुनिया में कुछ देशों की गिनती बढ़ रही है जहां बच्चों की जन्मदर घट रही है। यह कोई बीमारी की कारण से नहीं बल्की निजी लाइफ, अकेले रहने की आदत एवं एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने या पालने से कतराने की सोच है। कुछ देशों के हालात इस कदर बिगड़ गये हैं कि आने वाले समय में देश कैसे चलेगा इस बात को लेकर बड़ी चिंता सता रही है। हालात को देखते हुये इन देशों की सरकारें ने लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं की वो बच्चे पैदा करें।

इटली में प्रति महिला फर्टीलिटी रेट महज 1.42 है और यूरोप के औसत 1.57 से भी कम हैं इस हालात को देखते हुये सरकार ने लोगों को सम्बंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की एक पॉलिसी बनाई है। सरकार कुछ इस तरह के विज्ञापन चला रही है कि समय निकल रहा है और बच्चे यूं ही नहीं जन्म लेते। विज्ञापन का मकसद है कि लोगों को.याद दिलाना है कि समय रहते ही बच्चे पैदा कर लें। खुबशूरती की कोई उम्र नहीं होती मगर बच्चे पैदा करने की होती है।