विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डाक्टर से लाखों की ठगी

Cheating in the name of getting job abroad

Cheating in the name of getting job abroad

खटीमा। Cheating in the name of getting job abroad विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर खटीमा की एक महिला डॉक्टर से 11 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सीमांत में अब तक तो युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले सामने आते थे। लेकिन इस बार चिकित्सक को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का यह पहला मामला है।

भूड निवासी डाक्टर गरिमा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर नगर निवासी एक व्यक्ति ने झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। जिसके बाद अलग-अलग किस्तों के माध्यम से उसके बताए गए एप में 11 लाख रुपए डाल दिए।

इसके बाद अब वह ना तो रकम लौटा रहा है, ना ही उन्हें विदेश में नौकरी पर भेज रहा है। इस मामले में पुलिस ने खटीमा निवासी कुणाल सक्सेना के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित की तलाश शुरु कर दी है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।

जरा इसे भी पढ़े

चरक ने कहा था सारी बातों को छोड़कर शरीर की चिंता कीजिए : डॉ कुरेले
दाढ़ी वाला बाबा एक हाथ से देता है दोनों हाथों से लूट रहा है : प्रीतम
लोक निर्माण विभाग को जल्द सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश