चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को शांतिपूर्ण हर प्रयास किया जा रहा है

प्रेसवार्ता में बोलते डीएम आशीष जोशी।

चमोली । नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिले के प्रेस प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता की। प्रेस प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम तथा हेमकुण्ड साहिब यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी एवं पर्यटन, उद्यान व कृषि पर भी विशेष फोकस दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि जिले में पर्यटन की आपार सम्भावनाऐं है। पर्यटन सुविधाओं को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से निपटने के लिए मजबूत आपदा प्रबन्धन तन्त्र विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीण स्तर पर लोगों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया था, जिनका डाटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि आपदा के समय प्रशिक्षित लोगों से संपर्क कर आपदा प्रभावितों को समय से मदद पहुॅचायी जा सके। कहा कि अलग-अलग स्थानों पर कुशल स्वयंसेवक रखे जायेंगे जो आपदा के समय तुरन्त रिसंपोन्स करेंगें। कहा कि पूरे यात्रा मार्ग में भू-स्खलन से संबधित स्थल चिन्हित किये गये है। जिन स्थानों पर संचार सुविधा उपलब्ध नही वहाॅ वाॅकी-टाॅकी के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। बताया कि जिन स्थानों पर मोबाईल क्नेक्टिविटि नही है, उन स्थनों के लिए यात्रा सीजन तक अस्थाई रूप से मोबाईल टाॅवर स्थापित करने के लिए बीएसएनएल को निर्देशित किया गया है।