नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को उसके दो पूर्व निदेशकों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं। हालांकि इस सिलसिले में सीबीआई ने अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। जिन दो निदेशकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायते मिली वह रंजीत सिन्हा और ए पी सिंह हैं। एजेंसी ने कहा है कि वह अपने दो पूर्व निदेशकों के खिलाफ शिकायतों की जांच कर रही है। कोयला ब्लाॅक आवंटन की जांच कर रही उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुत्तफ जांच समिति ने इस साल जुलाई में संकेत दिए थे कि सिन्हा के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। समिति ने पाया था कि कोयला ब्लाॅक आवंटन की जांच और सिन्हा के कुछ निर्णय उस केस में आरोपियों के साथ हुई बैठक से प्रभावित थे। अलबत्ता सिन्हा के वकील ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि डायरी और रजिस्टर में जो एंट्रीज थीं वह संदिग्ध् और काल्पनिक थीं क्योंकि पूर्व सीबीआई निदेशक उन दिनों दिल्ली में उपस्थित नहीं थे। उच्चत्तम न्यायालय ने जांच समिति के परिणाम पर पफैसला सुरक्षित रख लिया था।