अल्मोड़ा, । स्वच्छता मिशन अभियान में लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा साथ ही जहंा पर गन्दगी व सीवर खुले में पाया जायेगा तो सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सफाई अभियान के तृतीय चरण मे दौरान कही। उन्होंने कहा कि विशेष सफाई अभियान निरन्तर जारी रहेगा। प्रथम चरण व द्वितीय चरणों के अभियान में जो कमियाॅ दृष्टिगोचर हुई उनको ध्यान में रखते हुये सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरूक किया गया और सचेत भी किया गया कि दोबारा इस तरह कि कमियाॅ पाये जाने पर चालान किया जायेगा।
सफाई निरन्तरता बनी रहने से बाहर से आने वाले पर्यटकों को शहर स्वच्छ मिलेगा। उन्होंने सफाई अभियान हेतु जो नोडल अधिकारी नामित किये गये है उन्हें निर्देश दिये कि वे अपने-अपने वार्डों में मोहल्ला स्वच्छता समिति का गठन करने के साथ ही जहां पर अत्यधिक गन्दगी है वहां लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका की गैंग व सफाई कर्मचारियों को ले जाकर सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आज तृतीय चरण के अभियान में बालेश्वर, एन0टी0डी0 व लक्ष्मेश्वर वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में सम्बन्धित वार्डों के सभासद, नोडल अधिकारी, सफाई नायक, स्वयं सेवी संस्था के लोग व जागरूक नागरिक सम्मलिति थे।
इस दौरान कुल 17 चालान कटे जिनसे 27 हजार 2 सौ रूपये का दण्ड वसूला गया। जो चालान किये गये उसमें मार्ग में मिट्टी डालना, रास्ते में अतिक्रमण, कूड़ा नाली में डालना, सड़क मे कोलतार के ड्रम, काबाड़, सामान, पत्थर, निर्माण सामाग्री, सीवर लाइन नालों में आदि कमियाॅ देखकर चालान काटा गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने इस विशेष सफाई अभियान में मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और नगर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अशोक कुमार पाण्डे ने पनियाउडियार सहित अन्य मौहल्लों मे ंनाली सफाई सहित अन्य जगहों पर सफाई करवाई और सम्बन्धित क्षेत्रों के लोगों से भी सहयोग प्राप्त किया। इस तरह बालेश्वर वार्ड के सभासद जगमोहन बिष्ट, एन0टी0डी0 वार्ड के मुकेश नेगी ने अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर सफाई अभियान चलाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, उपजिलाधिकारी भनौली रिचा सिंह, जिला विकास अधिकारी मो0 असलम, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड सुनील गर्ग, अधिशासी अभियन्ता पी0एम0 जी0एस0वाई0 ए0पी0 आर्या, जल संस्थान के नन्द किशोर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डा0 जे0सी0 दुर्गापाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डी0डी0 पंगती, उप मण्डलीय अभियन्ता विद्युत मनोज तिवारी, लो0नि0वि0 के कनिष्ठ अभियन्ता पी0सी0 पंत, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिखा आर्या, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी, कमल पाठक, बंसत बल्लभ पाण्डे सहित सफाई नायक व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।