चमोली। जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सभी अधिकारी विकास कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करें, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके, जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देकर जनसुविधा दी जांय। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये 52 करोड 15 लाख 26 हजार रूपये की जिला योजना को अनुमोदित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला योजना में प्रस्तावित परिव्यय एवं योजनाओं के लिये तैयार की गई बुकलेट सभी सदस्यों को बैठक आयोजन से 15 दिन पूर्व उपलब्ध करा दी जाय। जनपद प्रभारी मंत्री ने युवा कल्याण विभाग की चर्चा के दौरान पोखरी में निर्माणाधीन खेल मैदान के जांच के भी निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन विभाग के विकास कार्य जिला पंचायत के माध्यम से कराए जायेंगे। सिंचाई विभाग द्वारा नये प्रस्तावित कार्यो के लिये उन्होंने कमेटी का गठन कर प्रस्तावित कार्य जिला योजना में रखने के निर्देश दिये।
बैठक में दौरान लोक निर्माण विभाग को सड़क एवं पुल हेतु 10 करोड 50 लाख 66 हजार, पूल्ड आवास में 1 करोड 15 लाख 64 हजार, पेयजल निमग को 4 करोड 37 लाख 78 हजार, जल संस्थान को 3 करोड 71 लाख 70 हजार, वन विभाग को 1 करोड 20 लाख, उरेडा को 1 करोड 56 लाख 90 हजार, लघु सिंचाई को 1 करोड 51 लाख, राजकीय सिंचाई को 4 करोड 70 लाख 64 हजार, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य को 88 लाख 64 हजार, आयुर्वेद को 1 करोड 25 लाख 98 हजार, होम्योपैथिक को 9 लाख 92 हजार, सामुदायिक विकास को 81 लाख 27 हजार, प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा को 4-4 करोड, प्राविधिक शिक्षा को 20 लाख 50 हजार, कृषि को 52 लाख, उद्यान को 71 लाख 51 हजार, पर्यटन को 2 करोड 31 लाख 28 हजार इस प्रकार कुल 35 विभागों को कुल 52 करोड 15 लाख 26 हजार रूपये की धनराशि जिला योजना योजना में अनुमोदित की गई है।
बैठक में थराली विधायक, मगन लाल का कहना था कि कृषि विभाग को विवेकान्द पर्वतीय हल योजना में लोहे के हलो के लिये धनराशि बढ़ाई जाय, ताकि अधिक से अधिक किसान लोहे हल का प्रयोग कर सकें। कहा कि इससे पर्यावरण भी बचेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग को डाक बंगलों के रख-रखाव के लिये भी धनराशि प्रस्तावित की जानी चाहिए। वहीं विधायक कर्णप्रयाग सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा भविष्य में जब भी जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जांय, उससे 15 दिन पूर्व प्रस्तावित परिव्यय एवं योजनाओं से संबंधित बुकलेट सभी सदस्यों को उपलब्ध करा दी जानी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि वार्षिक जिला योजना 2017-18 की प्रारम्भिक तैयारी को लेकर जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी। बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के परिव्यय 63 करोड 14 लाख के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये जिला योजना में शासन द्वारा 52 करोड 15 लाख 26 हजार रूपये परिव्यय निर्धारित किया गया। इस धनराशि से जिला योजना के तहत विकास कार्य किये जाने हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं चालू योजनाओं व प्रस्तावित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संबंधित विभागों द्वारा योजनावार प्रस्तावित परिव्यय से अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह, प्रतिनिध राज्य सभा सांसद वीरेन्द्र असवाल, जिला योजना समिति के सदस्य लक्ष्मी जोशी, देवेन्द नेगी, इन्दु पंवार , गायत्री नेगी, गजपाल सिंह, हीरा फनियाल, भगवती रावत, मनोज भण्डारी, नवल किशोर भट्ट, विष्णु प्रसाद चमोला, गुड्डू राम आदि सहित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एससीएस गुसांई अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पीएस भण्डारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।