रुद्रप्रयाग । शनिवार से हरिद्वार के गौरीकुंड के लिए जीएमओयू ने बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। अब गौरीकुंड के लिए डाक बस समेत तीनों बसों का नियमित संचालन होगा। केदारनाथ आपदा के बाद रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को सोनप्रयाग तक तो आवाजाही के लिए सुचारू किया, लेकिन इससे आगे मार्ग की हालत काफी खराब होने से बसों का संचालन नहीं हो पाया। यात्रा के दौरान मात्र छोटे वाहनों को गौरीकुंड जाने की अनुमति दी गई। ऐसे में सोनप्रयाग से आगे बसों का संचालन नहीं हो सका है।
अब सोनप्रयाग- गौरीकुंड तक हाईवे को काफी हद तक ठीक किया है। शनिवार को हरिद्वार के साथ ही जिला मुख्यालय से गौरीकुंड के लिए बसों का संचालन नियमित शुरू हो गया है। एक बस सुबह आठ बजे गौरीकुंड डाक लेकर जाएगी, जो शाम को वापस लौटेगी। इसके बाद एक बस साढ़े 12 बजे एवं दूसरी बस डेढ़ बजे जिला मुख्यालय से गौरीकुंड के लिए रवाना होगी। यह दोनों बसें यहीं पर रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह वापस लौटेगी। इससे गौरी गांव के साथ गौरीकुंड में रह रहे लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत मिलेगी। जीएमओयू के स्टेशन अधीक्षक सुरेश कपटियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड के लिए तीन बसे शुरू हो गई हैं।