नेपाली यात्रियों से भरी बस नदी में फंसी, रेस्क्यू कर बाहर निकाला

Bus full of Nepali passengers stuck in river, rescued and taken out
यात्रियों को सुरक्षित निकालते हुए।

Bus full of Nepali passengers stuck in river, rescued and taken out

हरिद्वार। Bus full of Nepali passengers stuck in river, rescued and taken out भारी बारिश के बीच श्यामपुर क्षेत्र में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गई। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने से यात्रियों की सांस अटक गई और उन्हें साक्षात मौत नजर आने लगी। इस दौरान बस से उतरकर छह यात्री अपनी जान बचाने के लिए पुल के पिलर पर चढ़ गए।

सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिस पर इन यात्रियों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व एसडीआरएफ टीम की सराहना की गयी है।

बताया जा रहा है कि नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही बस में 53 लोग सवार थे, जो नेपाल मूल के निवासी हैं। अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बस मय सवारियों के बीच नदी में ही फंस गयी। सूचना मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को सूचना दी।

सिटी कण्ट्रोल रूम की सूचना पर एसडीआरएफ एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धस्माना के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

बस में सवार 6 लोग अत्यंत भयभीत होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे , पिलरो पर चढ़े गये थे। एसडीआरएफ की टीम ने इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सभी सवारियों को समय रहते रेस्क्यू कर दिया गया है और बस को निकालने का कार्य किया जा रहा है।

एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल निकाल लिया है। नदी में फंसी बस को भी जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है।

जरा इसे भी पढ़े


एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया 30 बच्चों को रेस्क्यू
14 पर्वतारोहियों को किया रेस्क्यू, 20 अन्य की तलाश जारी
बादल फटने से तीन की मौत,चार लापता, रेस्क्यू जारी