Bounty shooter arrested
नैनीताल। Bounty shooter arrested कई वर्षो से फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी शूटर को एसटीएफ व रामनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 2 राज्यों के चार न्यायालयों द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था, जिसकी तलाश पंजाब व उत्तराखण्ड पुलिस को पिछले 5 वर्षों से थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ की टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 1 माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पूर्व में उत्तराखण्ड के रुद्रपुर व रामनगर तथा पंजाब के मोहाली व अमृतसर में हत्या, जान से मारने के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के कुल 6 मुकदमें दर्ज है।
जिसमें सम्बन्धित थानों से उसकी गिरफ्तारी के उपरान्त जमानत में छूटने पर वह फरार हो गया था और विदेश भाग गया था जिस पर सम्बन्धित उत्तराखण्ड व पंजाब के विभिन्न न्यायालयों द्वारा उसे भगोड़ा घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिये गये थे। बताया कि वर्ष 2016 रुद्रपुर में इसके द्वारा दिनदहाड़े अपने साथियों के मिलकर छोटे लाल नामक प्रधान की कांन्ट्रेक्ट कीलिंग की गयी थी।
2017 में इसके द्वारा रामनगर में रोके जाने पर पुलिस पार्ट्री पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की गयी थी।बताया कि आज दोपहर एसटीएफ को उक्त अपराधी के रामनगर क्षेत्र में होने का इनपुट मिला था जिसपर कोतवाली रामनगर पुलिस से सम्पर्क किया गया और कोतवाली रामनगर पुलिस को साथ लेकर एक ज्वाइंट ऑप्रेशन में क्षेत्र में पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया।
नाकेबन्दी घेराबन्दी करके अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली रामनगर में ले जाकर दाखिल किया गया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना उत्तराखण्ड व पंजाब के विभिन्न थानों में दी गयी। गिरफ्तार बदमाश का नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र अवतार सिंह निवासी मनतारापुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार
6 साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
20 साल से से फरार चल रहा एक लाख का इनामी डकैत गिरफ्तार