नई दिल्ली । दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 7 जनवरी यानि कल से विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो कि 15 जनवरी तक चलेगा। पुस्तक मेले के 44वें संस्करण का उद्घाटन मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस नौ दिन चलने वाले मेले में भारत की संपन्न विरासत को संगीत और नृत्य प्रदर्शन के जरिए बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें पूरे देश से 1500 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। 50 से ज्यादा विदेशी प्रदर्शक भी इसमें शामिल है। मेले में किताबों की दुनिया से जुड़ी हस्तियां जैसे आशा पारिख, शत्रुघ्न सिन्हा की मेले में सैर पर पहुंचने की उम्मीद है। लेखकों के साथ कई सेशन भी पब्लिक के लिए रखे जाएंगे। डांस, म्यूजिक, थिएटर, पोएट्री, रीडिंग सेशन के साथ कई कल्चरल इवेंट का मजा भी यहां रोजाना लिया जा सकता है।
मेले के मुख्य आकर्षण में से एक 10 जनवरी को भारत, जर्मनी और Úांस के प्रकाशकों के एक सत्र में बाजार, रुझान और सहयोग पर चर्चा रहेगी और वे अपने पुस्तक बाजार के परिदृश्य को सत्र में रखेंगे। किताबों के महाकुंभ में दर्शकों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों के साथ प्रगति मैदान के काउंटर पर टिकट मिलेगा।