इस तरह से खाएंगे अंडे तो होगा ब्लड शुगर कम

डॉक्टरों ने ये दावा किया है कि इस औषधि को बनाने के लिए आपको कुछ ही पदार्थों की आवश्यकता होती है जो आपके रसोई में मौजूद होता हैं। इनके उपयोग से डाइबिटीज के लिए औषधि बनाई जा सकती है। चाहे इंसान किसी भी उम्र, लिंग या समाजिक स्तर का हो, ये सभी लोगों में आजकल डाइबिटीज एक आम परेशानियां बनती जा रही है। डाइबिटीज दिन पर दिन यह स्थिति एंव ज्यादा खराब होती जा रही है। किसी भी इंसान के लिए ब्लड शुगर नियंत्रित करना बहुत ही कठिन होता है।  शोधों के अनुसार फिलीपींस में डाइबिटिक लोगों का सूचकांक सबसे ज्यादा है। लेकिन विडंबना यह है कि
फिलीपींस के एक डॉक्टर ने यह पता लगाया है कि डाइबिटीजों के लिए एक घरेलू प्रयोग खोज लिया है एंव इससे आप अपने ब्लड शुगर को बहुत तीव्रता से नियंत्रित कर सकते हैं।

जैमे डी-लियाको नामक डॉक्टर मेटाबॉलिक मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं। डॉ0 ने दावा किया है कि इस औषधि को बनाने के लिए आपको कुछ ही पदार्थों की आवश्यकता होती है जो संभवत आपके रसोई  में मौजूद होते हैं। इनके उपयोग से डाइबिटीज के लिए औषधि बनाई जा सकती है।इस डॉ0 की उम्र 90 साल है। उसके मुताबकि यह तथ्य कि डाइबिटीज के लिए शुगर जिम्मेदार है, गलत है। यह बीमारी वास्तव में शरीर के लिए आवश्यक में 6 खनिजों की अनुपस्थिति के कारण होती है। उसने कई खोज करके यह दावा किया कि यदि आप इन खनिजों का सेवन करते हैं तो आपको ब्लड शुगर की परेशानियां नहीं होगी।

बनाने के विधि।
आवश्यक सामग्री 12 मिर्च दो अंडे आधा टी स्पून सेंधा नमक बनाने की विधि पहले मिर्ची को काटें एंव कूट लें। अंडों को फोडे़ एंव उसमें कुटी हुई मिर्ची मिलायें। अंत में इसमें 1 चम्मच सेंधा नमक मिलायें एंव सारी चीजों को अच्छी से तरह मिलाएं जब तक एकसमान मिश्रण न बन जायें। इस अद्भुत होम मेड औषधि का कई दिनों तक सेवन करें एंव जल्द ही आप देखें कि आपकी बल्ड शुगर का स्तर एकदम सामान्य हो जायेगा, और आपको डाइबिटीज से छुटकारा मिल जायेगी।