उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर डीपीएस में रक्तदान शिविर का आयोजन

Blood donation camp organised at DPS

देहरादून। Blood donation camp organised at DPS दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में आज संस्थापक ’अध्यक्ष’ स्वर्गीय श्री एम. पी. सिंह की जयंती एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक चला। इस पुण्य पहल के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन द्वारा संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री एम. पी. सिंह की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता टम्टा, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहीं।

गौरतलब है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून को हाल ही में एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग एसोसिएशन (ई.डब्ल्यू.एस.आर.ए) द्वारा उत्तराखंड का नंबर 1 सह-शिक्षा दिवस विद्यालय घोषित किया गया है। रक्तदान शिविर का ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने संपूर्ण प्रक्रिया का अत्यंत सुव्यवस्थित और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संचालन किया, जिससे सभी रक्त दाताओं को सुरक्षित एवं सहज अनुभव प्राप्त हो सके।

रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ के मध्य सामुदायिक सेवा, सहयोग, मानवता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। शिविर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मियों, अभिभावकों तथा डीपीएस परिवार के अन्य सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी के स्वैच्छिक योगदान ने दिन के संदेश “किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान दें को सार्थक रूप से व्यक्त किया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने डीपीएस देहरादून और ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीच इस सफल सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कहा कि रक्तदान महादान है। एक युनिट रक्त से हम तीन लोगो की जान बचा सकते हैं। और रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है। एवं सभी रक्तदाताओं के निस्वार्थ योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा विद्यार्थियों में संवेदना, करुणा और नागरिक दायित्व का भाव विकसित करते हैं तथा उन्हें समाजोपयोगी आदर्श नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम का समापन कृतज्ञता एवं संतोष की भावना के साथ हुआ। प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित किया गया, जो डीपीएस समुदाय की समर्पित मानवसेवा भावना का प्रतीक है। इस शिविर की सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सच्ची शिक्षा पुस्तकों से आगे बढ़कर मानवता की सेवा में निहित है।

रक्तदान की अभी भी जरूरत : डॉ. एस. फारूक
देवभूमि विकास संस्थान ने आयोजित किया ‘‘मेगा रक्तदान शिविर’, राज्यपाल ने किया शुभांरभ
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन