बीएलओ 14 सितंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे

BLO will go door-to-door to verify voters

BLO will go door-to-door to verify voters

देहरादून। BLO will go door-to-door to verify voters भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 सितंबर से 14 सिंतबर तक सभी बी.एल.ओ. द्वारा चैक लिस्ट के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा।

इस अवधि में बी.एल.ओ. द्वारा पर्याप्त प्रारूपों के साथ अपने क्षेत्र में सामान्यतः (घूमन्तू झुग्गी/झोपड़ी व सड़क के किनारे) निवास कर रहे तथा 01-01-2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के लिए दावे/आपत्तियॉ भी प्राप्त की जायेगी।

जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इस जनपद से संबंधित 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिलाओं के नाम किन्हीं कारणों से फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से रह गये है, ऐसे सभी अर्ह भारतीय नागरिकों के नाम मतदाता सूची मे सम्मिलित करने हेतु नियत दिनांक व स्थानों पर प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक शिविर लगाये जाएंगे|

उन्होंने बताया कि दिनांक 3 एवं 4 सितम्बर को सहसपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत श्यामपुर नियर दुर्गा मंदिर प्रेमनगर, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत  राजकीय इटंर कॉलेज मेहूवाला माफी, रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर ,राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत हिन्दू नेशनल इन्टर कॉलेज लक्ष्मण चौक, देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत जगदम्बा प्रसाद नत्थूराम जूनियर हाईस्कूल पार्क रोड़ तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इन्टर कॉलेज बालावाला में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

स्काई गाडन नत्थनपुर में शिविर आयोजित किये जाएंगे

उन्होंने बताया कि 5 एवं 6 सितम्बर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी ग्रान्ट, रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गढवाल जल संस्थान अजबपुर खुर्द, राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज खुडबुड़ा , देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत रोज माउन्ट स्कूल पार्क रोड़ तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत स्काई गाडन नत्थनपुर में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

इसी प्रकार 6 व 7 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सभागार मसूरी, कन्या गुरूकुल महाविद्यालय दिलाराम बाजार तथा सनातन धर्म स्कूल लढाैंर बाजार मसूरी में शिविर लगाये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बी.एल.ओ. के माध्यम से या अपने से सम्बन्धित निकटतम शिविर पर जाकर 01-01-2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों, विशेष कर युवा व महिला भारतीय नागरिकों के नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करवाने का कष्ट करें, परन्तु किसी भी दशा में एक मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर दर्ज न करवायें।

इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क करें तथा शिविर से संबंधित सूचना www.dehradun.nic.in पर भी उपलब्ध है।

जरा इसे भी पढ़े

विनोद चौधरी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
सीएम धामी ने धारचूला के आपदा प्रभावित गांव जुम्मा का दौरा किया