सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए हर अभिनेता कोशिश करता हैं ताकि प्रशंसकों को उनका काम पसंद आये, मगर क्या कोई अभिनेता इसके लिए खुद अंधा भी हो सकता है? कम से कम हॉलीवुड अभिनेता, जेराड ल्यूटो ने वास्तव में ऐसा कर दिखाया। जी हां, फिल्म ब्लेड रनर के सिक्वल ‘ब्लेड रनर 2049 ’ के निर्देशक ने यह खुलासा किया है कि जेराड ल्यूटो ने फिल्म के विलन की भूमिका की तैयारी के लिए खुद को अस्थायी रूप से अंधा बना लिया।
निर्देशक डेनिस वेलेंसियो ने कहा कि जेराड ने अपनी भुमिका के लिए खुद को किस तरह बदल लिया। मगर उन्होंने हमारी फिल्म के लिए जो किया हम उसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि वह कमरे में गये और उन्हे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, वह एक सहायक के साथ बहुत धीरे-धीरे चलते रहे। उस वक्त कमरे में अंधेरा हो गया था, और वह एक डरावना क्षण था, लेकिन फिर सब दंग रह गये।
यह बहुत सुंदर और शक्तिशाली था व मैं आंसू बहाने पर मजबूर हो गया और यह तो सिर्फ एक कैमरे का परीक्षण था।’ यह कलाकार पूरी फिल्म की शूटिंग के लिए अंधे बने रहे और इस उद्देश्य के लिए उन्होंने ऐसे विशेष काॅन्टेक्ट लेंस तैयार किये जो उनकी आँखों को पूरी तरह से अंधा बनाते थे। निर्देशक के अनुसार, ‘यह मेरे लिए बहुत आश्चर्य की बात थी। वह जब भी सेट पर आते तो वहां ऊर्जा, तनाव और जिज्ञासा फैल जाती थी।’
अभिनेता खुद कहते हैं, ‘मैं इतनी गहराई में छलांग नहीं लगाता जहां से न निकल सकूं। मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर होता है, मैं पागल हो सकता हूं, लेकिन अकल से पैदल नहीं। ख्याल रहे कि ‘ब्लेड रनर 2049’ 6 अक्टूबर को दुनिया के विभिन्न देशों में रिलीज की जायेगी।