गुजरात-महाराष्ट्र में भाजपा की जीत विपक्ष को आईना

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आठ नवम्बर की विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद गुजरात और महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को मिली जीत को विपक्षी दलों के लिए करारा जवाब बताते हुए कहा कि चुनावों के नतीजे यह बयां करने के लिए काफी हैं कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई में देश की जनता मोदी सरकार के साथ है। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने मंगलवार को यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज का बिल भी कालेधन का सफेद करने का नहीं है, बल्कि कालेधन को बैंक में लाकर गरीब कल्याण में लगाने का बिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आठ नवम्बर को 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी तभी से उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने समाचार चैनलों के नोटबंदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न्यूज चैनल वाले बैंक के बाहर कतार में लगे लोगों से लगातार पूछ रहे थे तो सभी ने यही कहा कि 50 साल के भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्ति के लिए उन्हें लाइन में खड़े रहना मंजूर है। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक भाषाओं के चैनल ने भी सर्वे किये उसमें भी यही बात सामने आई। जावड़ेकर ने कहा कि इसके अलावा भी एक परीक्षण हुआ है।

आठ नवम्बर के बाद दो जगहों पर स्थानीय निकायों के चुनाव हुए हैं। जो लोग कह रहे थे कि छोटे गांवों में बहुत दिक्कत है, वहां के ये नतीजे विरोध करने वालों को आईना दिखाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नगर परिषद में 2011 के चुनाव में भाजपा के पास केवल आठ सीटें थीं जबकि आठ नवम्बर के बाद हुए 147 नगर परिषदों के चुनाव में भाजपा के खाते में 52 सीटें आई हैं। इतना ही नहीं यह नगर अध्यक्ष रिकाॅर्ड मतों से जीते हैं। शिवसेना के 24, कांग्रेस के 22 तो एनसीपी केवल 18 सीटों पर जीत पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी का यह गढ़ था। वहां केवल इन्हीं की सत्ता होती थी, लेकिन अब चित्र बदल गया है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि कालेधन पर मोदी सरकार की कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने जो मुखालफत की है वह जनता को पसंद नहीं है। जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में 125 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 109 पर सपफलता मिली जो कि पहले मात्र 64 थीं। कांग्रेस की पहले 52 थी वह घटकर 17 रह गई हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता का यह रूझान समझना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले चुनावों में भी इसी प्रकार की सफलता देखने को मिलेगी।