भाजपा विधायक समेत तीन नेताओं पर मुकदमा दर्ज BJP MLA Rudrpur
देहरादून। रुद्रपुर में दलित महिलाओं और लड़कियों को पीटने वाले भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल (BJP MLA Rudrpur) समेत तीन नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को इंद्रा कॉलोनी निवासी रामकिशोर ने मुकदमा दर्ज कराया है।
जरा इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
मुकदमा धारा 323, 504 एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी एसएसपी से इस मामले की पूरी जानकारी मांगी है। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने विधायक ठुकराल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा।
उन्होंने कहा कि वे जवाब दें कि इस तरह की हरकत क्यों की गई। मामला रुद्रपुर के इंद्रा कालोनी गली नंबर चार का है। शनिवार को दो परिवारों के बीच मामला सुलझाते-सुलझाते भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल खुद ही महिलाओं से उलझ गए थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने दलित महिलाओं और लड़कियों पीटा है।