तिरुवंतपुरम। 8 नवम्बर को नोटबंदी के बाद देश में कई जगह 500 व 1000 के नोट बड़ी संख्या में पकड़े व बरामद किया जा रहा है। मोदी सरकार का मकसद देश में छीपे काले धन को बाहर लाना है लेकिन एक तरफ उन्ही के भाजपा नेता मोदी सरकार के मुंह पर कालिख पोतती नजर आ रही है। इसका उदहारण आज तामिलनाडु में देखने को मिला है। तमिलनाडु में पुलिस ने भाजपा के ही एक स्थानीय नेता के पास से 2000 रु के 926 नोटों समेत 20.50 बरामद किया है। भाजपा के नेता के पास से 2000 रूपये के नये नोट मिले है।
एक हिन्दी वेब पोर्टल के अनुसार, पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोक गया, जिसमें जांच के दौरान 2000 रूपये के 926 नोट, 100 रूपये के 1530 नोट एवं 50 रूपये के 1000 नोट बरामद हुये। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर कार के ड्राईवर ने अपना नाम अरूण बताया है जो परामनपुर का निवासी है एवं अपने आप को भाजपा के यूथ विंग का सेक्रेटरी बता रहा है। बता दे कि कि इससे पहले भी 8 नवंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर में लोक मंगल समूह की एक कार से 91.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। इस समूह के प्रमुख बीजेपी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुभाष देशमुख हैं।