वाराणसी । आजमगढ़ के अतरौलिया में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के लिए बना मंच टूटा टूट गया। इसके चलते मंच पर मौजूद सभी नेता नीचे आ गए। हादसे में भारतीय जनता पार्टी के जनपद महामंत्री रामपाल सिंह का पैर टूट गया जिन्हें ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। मंच टूटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आनन फानन में उसी मंच को ठीक कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया।
केशव प्रसाद पूरी तरह सुरक्षित हैं। बाद में उन्होंने सभा को संबोधित भी किया। केशव प्रसाद ने कहा कि इस बार साइकिल को पंक्घ्चर कर वापस भेज देना है। सपा-बसपा मुत्तफ़ भारत बनाना है। उन्घ्होंने कहा कि सपा के गुंडे गरीब-व्यापारियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जबकि भाजपा की सरकार में गुंडे भाग जाते हैं, जेल में ठूंस दिए जाते हैं। उन्घ्होंने रामराज्य लाने का वादा करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो देंगे 24 घंटे बिजली।