बीजेपी के इस मंत्री ने कबूला पकड़े गये 10 करोड़ रूपये मेरे है

मुंबई। महाराष्ट्र में पुलिस ने बीते दिनों एक कार से दस करोड़ से अधिक रूपये बरामद किये थे। उसका खुलासा हो चुका है कि वह 10 करोड़ किसके हैं। ये 10 करोड़ रूपये किसी और के नहीं बल्कि महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे एंव उनकी सांसद बहन प्रीति मुंडे के हैं। दोनों बहनों ने यह बात खुद पुलिस अधिकारियों के सामने कबुला है।

indian-rupeespankaja-munde
एक न्यूज वेबपोर्टल के मुताबिक जिस दिन ये रूपये बरामद हुए थे उस दिन छापेमारी ईडी, आयकर विभाग एवं मुंबई पुलिस ने की थी। बरामद रूपये में 10 करोड़ के 500 के पुराने नोट और बाकि के 10 लाख 2000 के नई करेंसी के नोटो में मिले थे। कार में बैठे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया एवं जब उनसे पुछताछ की तो तीनों ने खुद को पूणे के वैद्यनाथ अर्बन कोओॅपरेटिव बैंक का कर्मचारी बताया। उनमें से एक वैद्यनाथ शहरी सहकारी बैंक की पिंपरी चिंचवाड ब्रांचका मैनेजर है, बाकि दो अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताया है।
गौरतलब है कि मुंबई में गुरूवार को छेड़ानगर के पास पुलिस ने 10 करोड़ दस लाख रूपये नकदी बरामद किया था। जिसे बोरों में भरकर पूर्ण ले जाया जा रहा था।