पूर्व प्रधानमंत्री से मिलकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकेंगे आप

नई दिल्ली। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसम्बर को देश की जनता उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दे सकेगी। वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। वह हिन्दी कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता भी हैं। पिछले कापफी समय से स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह सक्रिय राजनीति से दूर हैं और नई दिल्ली में 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहते हैं।

इस बार रविवार को लोग वाजपेयी से उनके निवास पर मुलाकात कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकेंगे। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कृष्णा देवी और कृष्णा बिहारी वाजपेयी के घर में हुआ था। वह देश के 10वें प्रधानमंत्री थे। 1996 में वह पहले 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे और फिर 1998 से 2004 तक इस पद पर रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी नेता थे जिन्होंने पांच साल प्रधानमंत्री कार्यकाल पूरा किया।