उपनेता विपक्ष हथकड़ी और बेड़ी बांधे पहुंचे विधानसभा सभा

Bhuvan Kapri reached the assembly in handcuffs

देहरादून। Bhuvan Kapri reached the assembly in handcuffs उप नेता विपक्ष भुवन कापड़ी ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए सभी का ध्यान खींचा। आज कापड़ी हाथ-पैरों में हथकड़ी व बेड़ियां डालकर विधानसभा परिसर में पहुंचे और अमेरिका से लौट रहे भारतीयों के मुद्दे पर केंद्र को घेरा। इन दिनों, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को अमानवीय तरीके से अमेरिकी प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर वापस भेजा जा रहा है।

इनमें भारत सहित कई देशों के लोग है। यह मुद्दा अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है। जंजीरों में जकड़कर इन लोगों को सैन्य विमानों से वापस भेजा रहा है। भारत समेत दुनिया भर में इस अमानवीयता का विरोध हो रहा है।

वहीं हिन्दुस्तानियों की भी जंजीरों में जकड़ी हुई तस्वीरें सामने आई है। इस मुद्दे पर बजट सत्र के तीसरे दिन उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने खुद के हाथों और पैरों में बेड़ियां बांधकर अपना विरोध जताया है। कांग्रेसी विधायक कापड़ी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

सरकार संपूर्ण राज्य का खनन निजी हाथों में देने का काम करने जा रही : भुवन कापड़ी
सीएम पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया