भोजपुरी फिल्मों की हाॅट बाला सीमा सिंह ने उनकी नई फिल्म सुहाग की पूरी शूटिंग पूरी कर ली है। भोजपुरी फिल्मों के चाहने वालों को उनकी इस नई फिल्म में उनका अनोखा व रोचक स्टाइल खुब पंसद आएगा।
इस फिल्म में उनके साथ मुख्य कलाकार पवन सिंह हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन व निर्देशन अजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया है। सीमा सिंह ने हाल ही में रोक सको तो रोक लो में भी मेन लीड अदाकारा की भूमिका निभाई है इस फिम्म मंे उनके साथ शशि खान, सुल्तान है और इस फिल्म का निदेर्शन राधेश्याम यादव द्वारा व प्रोडक्शन अर्जून वर्मा द्वारा किया गया है। इस फिल्म में खलनायक की भूमिका दीपक भाटिया और दिनेश द्वारा निभाई गई है।