दून में नहीं दिखा भारत बंद का असर

Bharat band
दून में नहीं दिखा Bharat band का असर

देहरादून। एससी-एसटी कानून में बदलाव को लेकर दलित संगठनों के भारत बंद (Bharat band) के विरोध में मंगलवार को होने वाले कथित भारत बंद का दून में कोई भी असर देखने को नहीं मिला। दून में सोशल मीडिया पर चल रहे भारत बंद की बात कोरी अफवाह साबित हुई।

दून की जनता ने भी संयम का परिचय देकर इस कथित बंद को पूरी तरह से नकार दिया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर और अहतियात के तौर पर दून में हाईअलर्ट करते हुए धारा 144 भी लगाई गई थी। सोशल मीडिया पर चल रही कथित भारत बंद की खबरों के चलते आज सुबह से ही पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई थी।

हालांकि पिछले बंद को देखते हुए दुकानदार व व्यापारी भी सहमे हुए थे किन्तुु जैसे-जैसे समय बीतता गया दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोलनी शुरू कर दी। शहर में बंद को लेकर न तो कोई संगठन नजर आया और न ही बाजार ही बंद हुआ। पुलिस घंटाघर पर मुस्तैदी के साथ तैनात दिखायी दी। बंद की खबर मात्र एक कोरी अफवाह साबित हुई।

जरा इसे भी पढ़ें :