क्या है आखिर वायरल BFF का सच

BFF
क्या है आखिर वायरल BFF का सच

BFF हम जानते हैं कि दुनिया भर में Facebook के उपयोगकर्ताओं की बाढ़ आ रही है। अपने देश की आवाम भी इनमें शामिल है। कुछ दिनों से Facebook डाटा लीक होने के बाद कोई खबरें वायरल हो रही हैं।  इनमें से कुछ सच हो सकती है, लेकिन कुछ खबरें ऐसी भी है जो फेक यानी झूठ होती हैं।

फिलहाल Facebook पर एक फेक न्यूज़ खूब वायरल हो रही है और यूजर भी उन्हें सही खबर समझकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं। Facebook पर एक मैसेज या पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि यदि आप पोस्ट के कमेंट में बीएफएफ  लिखेंगे और वह हरा हो जाता है तो समझिए कि आपका अकाउंट से है वरना आपका अकाउंट और आपकी सारी डिटेल खतरे में है। दरअसल बात यह है कि BSF के नाम से फैली यह ख़बर पूरी तरह फेक है।

यह फेक न्यूज़ इसलिए भी वायरल हो रही है क्योंकि लोगों को इसका असली मतलब नहीं पता लोग इस तरह की पोस्ट पर बीएफएफ कमेंट भी कर रहे हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि उनका अकाउंट सेफ है या नहीं|  यह सही है कि पोस्ट पर बीएफएफ  लिखने से वह ग्रीन हो जाएगा लेकिन अकाउंट से होने से उसका दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है| यह अफवाह उड़ाई जा रही है।

जरा इसे भी पढ़ें :