बैंकों और एटीएम के बाहर पर्याप्त पुलिसकर्मी हों: एलजी

नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि बैंकों और एटीएम के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुत्तफ आलोक वर्मा भी मौजूद थे। उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि एटीएम और बैंकों के बाहर लाइन में खड़े वृद्ध , महिलाओं, बीमार, और जरूरतमंदों की सहायता के लिए पुलिस पर्याप्त संख्या में बल तैनात करे।

बैठक में उपराज्यपाल ने जनता से अपील की कि वे अव्यवस्था न पफैलाएं, बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नगदी है। समीक्षा बैठक में उपराज्यपाल ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि डीजल से चलने वाली 15 साल पुरानी गाड़ियों को दिल्ली में पूरी तरीके से बंद कर दिया जाए। सर्दियों और प्रदूषण को ध्यान में रऽते हुए उपराज्यपाल ने ऽुले में कूड़ा जलाने पर भी रोक लगाने के आदेश दिए।